IND vs PAK: पाकिस्तान क्रिकेट टीम और उसके प्रशंसक 11 सितंबर का दिन कभी याद नहीं रखना चाहेंगे. महान बल्लेबाज बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम पाकिस्तान सोमवार को एशिया कप 2023 के सुपर-4 राउंड मैच में भारत से बुरी तरह हार गई। इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने बहुत बड़ा कदम उठाया।
बुरी तरह हारा पाकिस्तान
भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2023 के सुपर-4 राउंड मुकाबले में पाकिस्तान को 228 रनों के बड़े अंतर से हराकर इतिहास रच दिया है। वनडे फॉर्मेट में रनों के लिहाज से यह भारत की पाकिस्तान के खिलाफ सबसे बड़ी जीत है। रिजर्व डे तक चले इस मुकावले में भारत ने विराट कोहली (नाबाद 122) और केएल राहुल (नाबाद 111) के शतकों के दम पर 2 विकेट खोकर 356 रनों का विशाल स्कोर बनाया। इसके बाद पाकिस्तान की पारी 32 ओवर में सिर्फ 128 रन बना पाई।
इन 2 खिलाड़ियों को जोड़ा
हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने बड़ा कदम उठाते हुए कवर के तौर पर दो खिलाड़ियों को पाकिस्तानी टीम में शामिल किया है। दरअसल, भारत के खिलाफ मुकावले के दौरान हारिस रऊफ चोटिल हो गए है। रिजर्व डे पर भी उन्होंने गेंदबाजी नहीं की थी। वहीं, नसीम शाह भी बल्लेबाजी करने नहीं आए। ऐसे में पाकिस्तान ने कवर के तौर पर शाहनवाज दहानी और जमां खान को श्रीलंका बुला लिया है।
भारत के बल्लेबाजों ने लगाई क्लास
एशिया कप के सुपर-4 राउंड के मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने पाकिस्तान के गेंदबाजों की खूब क्लास लगाई। शाहीन शाह अफरीदी ने 10 ओवर में 79 रन दिए और सिर्फ 1 विकेट लिया। नसीम शाह को कोई विकेट नहीं मिल सका और उन्होंने 9.2 ओवर में 53 रन दिए। फहीम अशरफ काफी महंगे रहे, उन्होंने 74 रन दिए और कोई विकेट नहीं ले सके। हारिस ने सिर्फ 5 ओवर फेंके और 27 रन दिए। शादाब खान ने एक विकेट लेने के लिए 71 रन दिए। इफ्तिखार अहमद ने 5.4 ओवर में 52 रन दिए और विकेट लेने में भी सफल रहे।