NineTGaming.com
Home BGMI Biography Reviews About Us Contact Us Girls Popularity Log in

Fukra Insaan Age, Height, Net Worth, Birthday, Real Name 2024

Written by Rahul Mourya : Mon, 7 Oct 2024 | 9:54 PM

इस लेख में हम Fukra Insaan Age, Height, Net Worth, Birthday, Real Name, Phone Number, Income, Girlfriend & Family के बारे में सभी जानकारी साझा करने वाले है।

Table of Contents

Personal Information

नामफुकरा इंसान
Real नामअभिशेक मल्हान
निक नेमअभिशेक
उम्र27 Years, 4 Months, 13 Days
जन्म तिथि24 मई 1997
जन्म भूमिदिल्ली, भारत
हाल ग्रह निवासनई दिल्ली, भारत
स्कूलLancer Convet School, दिल्ली
कॉलेजIIT Indian Institute OF Technology, Dilhi
शिक्षाEngineering
विवाहित स्तिथिअविवाहित
जातिमल्हान
धर्महिंदू
नागरिकताभारतीय
पसंदकॉमेडी, Roasting, Reaction, Game खेलना
फेमसReaction, Gaming & Turnaments
कामRoaster, Gamer
संपति6 करोड़ अनुमानित
Instagram
Facebook
Twitter No Active
Main YouTube Channel
Second YouTube Channel

Fukra Insaan Phone Number

फुकरा इंसान ने अपना मोबाइल नंबर साझा नहीं किया है लेकिन कुछ वेबसाइट के अनुसार फुकरा इंसान का नंबर यह +91 7305723358 है।

Fukra Insaan Family (Abhishek Malhan Family)

अभिशेक मल्हान के परिवार में इनके माता-पिता और भाई बहन रहते हैं अभिशेक का परिवार अभिशेक के साथ दिल्ली में ही रहता हैं, अभिशेक के भाई का भी Youtube चैनल हैं जिसका नाम Triggered Insaan हैं।

माताDimple Malhan
पिताVinay Malhan
भाईNishchay Malhan
बहनPrerna Malhan

Fukra Insaan Age (Abhishek Malhan Age)

फुकरा इंसान उर्फ अभिशेक मल्हान का जन्म 24 मई 1997 को दिल्ली में हुआ था और अभिशेक की उम्र अभी 27 Years, 4 Months, 13 Days हैं यह भारत के Top 100 Youtubers में से एक हैं अभिशेक की ज्यादातर वीडियोस Reaction, Tournaments, और Challenges की होती हैं और अभिशेक Gaming करना भी पसंद करते हैं, india में इनकी फैन फॉलोइंग काफी अच्छी हैं।

Fukra Insaan Net Worth (Abhishek Malhan Net Worth)

अभिशेक मल्हान की Income की बात करें तो आपको बताना चाहेंगे कि तमाम वेबसाइट के अनुसार अभिशेक की हर महीने 5 से 7 लाख रुपए की कमाई करते हैं और अभिशेक की कुल संपत्ति 4 करोड़ रुपए हैं, अभिशेक की ज्यादातर कमाई Youtube और Paid Promotion से होती हैं।

Fukra Insaan Girlfriend (Abhishek Malhan Girlfriend)

फुकरा इंसान अभी अपने आप को सिंगल बताते है लेकिन हम यकीन के साथ कह सकते है कि उनकी गर्लफ्रेंड है, क्यूंकि हमने उनकी कई विडियो देखी है जिसमे साफ़ पता चलता है कि उनकी गर्लफ्रेंड है लेकिन वे उसके बारे में बताना नहीं चाहते है।

इसे भी पढ़ेंLokesh Gamer Age, Girlfriend, ID, Number & Net Worth

Fukra Insaan Height, Weight, Physical Stutas

हाईट5’9″ फीट
वेट70Kg
आंखों का कलरकाला
बालों का कलरकाला
स्कीन कलरगोरा

Favorites Hobbies

कलरकाला, सफेद, पीला
खानागुजराती, राजस्थानी खाना
अभिनेताशाहरुख खान, अक्षय कुमार
अभिनेत्रीदिशा पाटनी, कैटरीना कैफ
सिंगरगुरुरंधवा, नेहा ककड़, टोनी ककड़
खिलाड़ीविराट कोहली
फिल्मेंबाहुबली, दर्शयम, सिंघम
TV Showकपिल शर्मा शो
पसंदघूमना, खेलना, पढ़ना, कॉमेडी करना
पसंदीदा गेमPubg, Free Fire, Hitman, GTA
फेवरेट यूटुबरCarryminati
घूमनाजयपुर, उदयपुर, मुंबई, गोवा, मनाली, शिमला

YouTube Career

फुकरा इंसान ने 1 जुलाई 2019 को अपना यूट्यूब चैनल बनाया था और अभिशेक ने सबसे पहले अपने चैनल नाम गड़बड़ इंसान रखा था इसके कुछ दिनों बाद अभिशेक ने चैनल का नाम बदल कर फुकरा इंसान कर दिया। अभिशेक ने अपने चैनल पर पहला वीडियो जुलाई 2019 में ही डाला था अगर बात करे अभिशेक के यूट्यूब चैनल की तो इनके यूट्यूब चैनल पर 5.31 मिलियन (53 लाख से अधिक) सब्सक्राइबर है।

फुकरा इंसान यूट्यूब पर फ़ूड ईटिंग चैलेंज, कॉमेडी और टूर्नामेंट्स के वीडियोस अपलोड करते है जोकि सच में बहुत फनी और अच्छे होते है। अभिशेक के हर वीडियोस पर 2 से 5 मिलियन तक व्यूज जाते है अब तक का अभिशेक का सबसे पॉपुलर वीडियोस (living 24 hours in Triggered Insaan Studio) है जिस पर 18 मिलियन से ज्यादा व्यूज गए है।

इनके फुकरा इंसान यूट्यूब चैनल पर करोड़ों में व्यूज आते हैं और अभिशेक के एक दिन में 1 मिलियन से अधिक व्यूज आते हैं, इनके Fukra Insaan चैनल पर 5.31M Subscribers है और Fukra Insaan Live चैनल पर भी 1.75M Subscribers हैं।

इसे भी पढ़ें Bhuvan Bam Biography

FAQs About Fukra Insaan

Who is Fukra Insaan?

फुकरा इंसान एक भारतीय Youtuber है जिनके दो मेन चैनल है एक पर 5.31M Subscribers हैं और दुसरे चैनल पर 1.75M Subscribers है और वह अपने परिवार के साथ दिल्ली में रहते है।

Who is Fukra Insaan Girlfriend?

फुकरा इंसान अभी अपने आप को सिंगल बताते है लेकिन हम यकीन के साथ कह सकते है कि उनकी गर्लफ्रेंड है, क्यूंकि हमने उनकी कई विडियो देखी है जिसमे साफ़ पता चलता है कि उनकी गर्लफ्रेंड है लेकिन वे उसके बारे में बताना नहीं चाहते है।

Who is Fukra Insaan Crush?

फुकरा इंसान की क्रश का नाम नेहा मल्हान है।

When is Fukra Insaan’s Birthday?

फुकरा इंसान का जन्मदिन 24 मई 1997 को आता है।

What is the Real Name of Fukra Insaan?

फुकरा इंसान का असली नाम अभिशेक मल्हान है।

What is the Age of Fukra Insaan?

फुकरा इंसान की आयु 27 Years, 4 Months, 13 Days है।

Where Fukra Insaan Lives?

फुकरा इंसान अपने परिवार के साथ दिल्ली में रहते है।

What is Fukra Insaan Phone Number?

फुकरा इंसान ने अपना मोबाइल नंबर साझा नहीं किया है लेकिन कुछ वेबसाइट के अनुसार फुकरा इंसान का नंबर यह +91 7305723358 है।

Who is older Triggered Insaan and Fukra Insaan?

इन दोनों में Triggered Insaan बड़े है क्यूंकि Triggered Insaan फुकरा इंसान के बड़े भाई हैं।

Who is Fukra Insaan Wife?

फुकरा इंसान ने अभी शादी नहीं की है और शादी कब करने वाले है इसकी जानकारी भी साझा नहीं की है।

उम्मीद करते है कि आपको Fukra Insaan Age, Height, Net Worth, Birthday, Real Name, Phone Number, Income, Girlfriend & Family के बारे में सभी जानकारी मिल गई होगी।

Rahul Mourya
Written by Rahul Mourya
नमस्कार दोस्तों, मै इस NineTGaming वेबसाइट का राइटर, एडिटर और फाउंडर हूँ। मै एक छोटी सी मोबाइल शॉप चलाता हूँ और समय मिलने पर आपके लिए जानकारी भरे लेख पब्लिश करता हूँ। आपको यह ब्लॉग कैसा लगता है, इसके बारे में फीडबैक अवश्य दें।