Home
GTA
COD
BGMI
PUBG
Free Fire
News
Reviews
Biography

Free Fire: फ्री फायर गेम खेलने से हुई दोस्ती, दोस्त ने बहन के साथ मिल छात्रा को किया किडनैप

Rahul Mourya : Sunday, 3 Dec 2023 | 12:06 AM
Free Fire News
Free Fire News

Free Fire: रविवार को ग्रेनो वेस्ट से दिनदहाड़े अगवा किए गए दसवीं कक्षा के छात्र को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया। छात्रा के एक दोस्त ने चचेरी बहन के साथ मिलकर उसका अपहरण कर लिया। छात्रा और आरोपी की दोस्ती Free Fire गेम साथ खेलने के दौरान हुई थी।

बिसरख पुलिस के मुताबिक पश्चिम बंगाल की रहने वाली छात्रा ग्रेनो वेस्ट के क्राउन अपार्टमेंट में अपने चाचा के घर आई थी। उसका रविवार को संदिग्ध परिस्थितियों में अपहरण कर लिया गया था।

Free Fire News
Free Fire News

पुलिस ने छात्रा को सोमवार रात गुरुग्राम के सेक्टर-49 से सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस की पूछताछ में छात्रा ने बताया कि करीब दो साल पहले फ्री फायर गेम साथ खेलते समय उसकी अजीत से दोस्ती हुई थी। वर्तमान में अजीत गुरुग्राम के सेक्टर-49 में रहते हैं और वह मैकडॉनल्ड्स में काम करता है।

इसे भी पढ़ें – Free Fire Stylish Names: गेम की प्रोफाइल में स्टाइलिश नाम रखना है… जानें यूनिक नेम्स की लिस्ट

छात्रा ने रविवार को अजीत को मिलने के लिए बुलाया था। वह अपने चचेरी बहन के साथ ग्रेनो वेस्ट पहुंचा और छात्रा को ऑटो में बैठाकर अपने साथ गुरुग्राम ले गया, आरोपी अजीत ने लड़की के पिता को भी फोन किया था।

थाना प्रभारी ने बताया कि अजीत और उसके चचेरे बहन के खिलाफ साजिश रचने और अपहरण का मामला दर्ज किया गया है। अजीत को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके चचेरी बहन की तलाश की जा रही है।

इसे भी पढ़ें – Aaj Ho HI Jayega Garena Free Fire Lite Unban

शेयर करें