Home
GTA
COD
BGMI
PUBG
Free Fire
News
Reviews
Biography

BGMI or PUBG Unban in India: ताज़ा खबर अभी-अभी अनबैन हुआ पब्जी

Rahul Mourya : Saturday, 2 Dec 2023 | 11:07 PM
BGMI or PUBG Unban in India
BGMI or PUBG Unban in India

BGMI or PUBG Unban in India: अगर आप गेम खेलना पसंद करते हैं तो आपको मालूम ही होगा कि अभी से कुछ समय पहले भारत में सबसे ज्यादा खेले जाने वाला गेम Battlegrounds Mobile India बनते जा रहा था क्योंकि BGMI को खेलने वाले लाखों लोग ऐसे थे जो कि बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया को काफी पसंद किया करते थे।

Table of Contents

BGMI Unban News Today

BGMI or PUBG Unban in India

अगर आप भी पब्जी गेम खेलते है तो आपके लिए एक खुशखबरी है आज से कुछ साल पहले भारत सरकार द्वारा पब्जी पर बैन लगा दिया गया था उसके बाद से सभी गेम खेलने वाले लोग इंतजार कर रहे हैं कि जल्द से जल्द भारत में लगाया गया बैन को हटाया जाए, लेकिन अभी तक ऐसी कोई भी अपडेट नहीं मिली है जिसे देखते हुए बताया जा रहा है कि जल्द भारत में पब्जी की वापसी हो सकती है। पब्जी गेम संबंधित सभी ज़रूरी जानकारी के लिए आर्टिकल में अंत तक बने रहें।

अगर बात की जाए कि भारत में बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया पर लगाए गए बैन को कब हटाया जाएगा तो आपके जानकारी के लिए बता देते हैं कि बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया पर लगाए गए बैन को हटाए जाने की संभावना जताई जा रही है लेकिन अभी तक कोई भी अधिकारिक अपडेट नहीं मिली है जिसे देखते हुए साफ-साफ नहीं बताया जा सकता है कि भारत में BGMI Unban कब होगा।

BGMI Unban Date 2023

सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है कि 1-2 महीने के अंदर पब्जी को लेकर साफ-साफ बता दिया जाएगा कि भारत में पब्जी की वापसी होगी या नहीं। अगर भारत में पब्जी की वापसी नहीं होगी तो उम्मीद की जा रही है कि भारत में नए पब्जी को लांच किया जा सकता है पब्जी गेम से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी हेतु आर्टिकल को अंत तक पढ़े।

इसे भी पढ़ें – BGMI Unban Date in India: बीजीएमआई सच में अनबैन के लिए कितना दूर है, यहाँ देखें

BGMI Unban Hoga Ya Nahi

पब्जी खेलने वाले बहुत से ऐसे लोग हैं जो कि साफ-साफ जानना चाहते हैं कि बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया एवं PUBG Unban होगा या नहीं। आपके जानकारी के लिए बता देते हैं कि बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया से संबंधित अभी तक क्राफ्टन द्वारा कोई भी अधिकारिक अपडेट नहीं दी गई है।

जिसे देखते हुए नहीं बताया जा सकता है कि भारत में BGMI Unban Date कब आएगी। लेकिन आर्टिकल में हमने ऊपर की तरफ बताया है कि जल्दी BGMI India को लेकर कोई बड़ी अपडेट सामने आ सकती है जैसे ही कोई अपडेट आएगी, हम सबसे पहले इस आर्टिकल के जरिए बता देंगे।

शेयर करें