पिछले कई दिनों से देसी पबजी BGMI की वापसी की खबरें बहुत चल रही हैं। पबजी के फैन्स बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, अब उनके लिए अच्छी खबर निकल कर सामने आई है। BGMI यानी बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया गेम अब गूगल प्लेस्टोर पर मौजूद है। अब गेमर्स अपने मोबाइल में बीजीएमआई डाउनलोड कर गेम खेल सकते हैं।
दोस्तों BGMI अब भारत में चलने लगा है, आप अभी जाकर खेल सकते है।
हालांकि, अभी यह पूरी तरह से डायरेक्ट आपको गूगल प्ले स्टोर पर नहीं मिलेगा। इसे डाउनलोड करने के लिए आपको थोड़ा जुगाड़ करना होगा।
अभी के लिए केवल Android गेमर्स ही BGMI का आनंद ले सकते हैं और यह अभी तक ऐप स्टोर पर नहीं आया है। आईफोन गेमर्स को बैटल ग्राउंड मोबाइल इंडिया खेलने के लिए अभी इंतजार करना पड़ सकता है।
आपको बता दें कि बीजीएमआई को भारत सरकार ने 3 महीनो के ट्रायल पीरियड के लिए अनबैन कर दिया है। अगर बाद में आवेदन में सब कुछ सही पाया जाता है तो उस पर से कम्प्लीट बैन हटाया जा सकता है।
Google Play Store से कैसे डाउनलोड करें BGMI?
गूगल प्ले स्टोर से बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया डाउनलोड करने के लिए खिलाड़ियों को पहले https://www.battlegroundsmobileindia.com/ पर जाना होगा।
वेबसाइट पर पहुंचने पर आपको प्ले स्टोर आइकन पर ‘Get It On Google Play Store’ मिलेगा। आपको इस आइकन पर क्लिक करना है।
आइकन पर क्लिक करने से आप Google Play Store पर पहुंच जाएंगे। अब आप डाउनलोड कर सकते है।
इसे भी पढ़ें – BGMI Release Date को लेकर 8bit Goldy ने दिए बड़े संकेत, इस दिन गेमर्स को मिलेगी खुशखबरी
Google Play Store में नहीं मिल रहा गेम
आपको बता दें कि खबर लिखे जाने तक गेम सीधे Google Play Store पर BGMI सर्च पर नहीं मिल रहा था। हमने भी एक बार बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया लिखकर प्ले स्टोर पर सर्च किया था, लेकिन हमें यह नहीं मिला। हालाँकि, जब हम BGMI की वेबसाइट पर गए, तो वहाँ दिए गए लिंक से Google Play Store पर BGMI मिल गया।
आपको बता दें कि जब से क्रॉफ्टन ने भारत में बीजीएमआई की वापसी की घोषणा की है, गेमर्स लगातार इसकी वेबसाइट विजिट कर रहे हैं। गेम के बारे में नवीनतम लीक में दावा किया गया है कि BGMI 27 मई को Google Play Store और App Store पर आ जाएगा।
इसे भी पढ़ें – Krafton ने Esports के लिए आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल लॉन्च किए
वहीं, बीजीएमआई की वेबसाइट पर भी त्रुटियां देखने को मिल रही हैं क्योंकि माना जा रहा है कि कंपनी इसे दोनों स्टोर पर उपलब्ध कराने की प्रक्रिया में जुटी है, तभी वेबसाइट पर इतने एरर देखने को मिल है।