Home
GTA
COD
BGMI
PUBG
Free Fire
News
Reviews
Biography

BGMI का इंतजार हुआ खत्म, ये गेमर्स सिर्फ 3 घंटे ही खेल पाएंगे गेम, जानिए नए रूल्स

Rahul Mourya : Sunday, 3 Dec 2023 | 12:17 AM
BGMI
BGMI

पिछले कई दिनों से गेमिंग लवर्स बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (BGMI) का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। अब फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है, बीजीएमआई अब भारत में सक्रिय है। खिलाड़ी इसे Google Play Store से आधिकारिक तौर पर डाउनलोड करके आराम से खेल सकते हैं। गेमिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए क्रॉफ्टन ने गेमर्स के लिए 2.5 अपडेट भी जारी किया है।

आपको बता दें कि बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया को फिलहाल 90 दिनों के लिए भारत में लाया गया है, लेकिन सरकार इस पर नजर रखेगी। अगर गेमिंग एप्लीकेशन सभी नियमों का पालन करती है तो सरकार इस पर लगे बैन को पूरी तरह से भी हटा सकती है. सरकार ने भारतीय गेमर्स की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पिछले साल बीजीएमआई को भारत से बैन कर दिया था।

BGMI now available in India
BGMI now available in India

गेमर्स के लिए होगी टाइम लिमिट

इस बार Krafton ने BGMI को एक नए अवतार में रि-रिलीज़ किया है और कंपनी ने कई बड़े बदलाव किए हैं। क्रॉफ्टन ने इस बार खेल में समय सीमा भी तय की है। अगर आपकी उम्र 18 साल से कम है तो आप 24 घंटे तक नहीं खेल पाएंगे।

18 साल से कम उम्र के गेमर्स रोजाना 3 घंटे बीजीएमआई खेल सकेंगे, जबकि 18 साल से ज्यादा उम्र के गेमर्स रोजाना 6 घंटे बीजीएमआई खेल सकेंगे। इतना ही नहीं नाबालिग गेमर्स के लिए माता-पिता का वेरिफिकेशन करना जरूरी होगा।

इसे भी पढ़ें – Payal Gaming Age, BGMI ID, Birthday, Photo, Boyfriend & Family

BGMI में ये भी नए बदलाव

गेम को लेकर जो लीक्स सामने आए हैं उसके मुताबिक इस बार क्रॉफ्टन ने गेम में एक नया मैप भी जोड़ा है जिससे गेमर्स को इस बार एक अलग अनुभव मिलने वाला है। सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक क्रॉफ्टन ने खून का रंग भी बदलकर हरा कर दिया है और गेम में रक्त अब हरे रंग में दिखाई देगा।

शेयर करें