इस लेख में हम बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (BGMI) की वस्तु को कलेक्शन में जोड़ने के लिए UC को कहाँ से खरीद सकते हैं। यहां पर दी गई डिटेल्स को ध्यान पूर्वक फॉलो करें।
भारत के लिए बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (BGMI) को बनाया गया है। इस बैटल रॉयल गेम को भारत देश के अलावा कोई भी देश एक्सेस नहीं कर सकता है। BGMI को Krafton ने 2 July 2021 को गूगल प्ले स्टोर पर लॉन्च किया था। हालांकि, कुल एक वर्ष के पश्चात गेम पर 69A IT एक्ट के तहत बैन लगा दिया गया था। बता दें, गेम ने 29 May 2023 को भारत में फिर से एक बार एंट्री की और तब से महीने के रॉयल पास और तीसरा रॉयल पास देखने को मिल गया है।
बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (BGMI) भारत का सबसे फेमस और मिलियन गेमर्स के द्वारा मोबाइल डिवाइस पर खेला जाने वाला बैटल रॉयल गेम है। Krafton के डेवलेपर्स गेमर्स को समय-समय पर इवेंट और खास आइटम प्रदान करते रहते है। इन-गेम स्टोर में कैरेक्टर्स, बन्दूक स्किन, आउटफिट और इमोट आदि मौजूद है। इन सभी आइटम्स को UC से खरीदना पड़ता है। यहां पर UC को खरीदने की जानकारी दी गई है।
बता दें, बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (BGMI) की वस्तू को खरीदने के लिए UC को इन्वेस्ट करना पड़ता है। ऑनलाइन गेमर्स को अनेक ऑप्शन मिल जाते हैं। उनका यूज करके आसानी से UC को अकाउंट में जोड़/खरीद सकते हैं। इसे खरीदने के लिए भारतीय पैसे को इन्वेस्ट करना पड़ता है।
इसे भी पढ़ें – BGMI में सही और सटीक निशाना कैसे लगाएं?
टॉप-अप सेंटर में जाकर आसानी से UC खरीदी जा सकती हैं। यहां पर दी गई डिटेल्स को ध्यान पूर्वक फॉलो करके UC खरीद सकते हैं: