Home
GTA
COD
BGMI
PUBG
Free Fire
News
Reviews
Biography

BGMI खेलने वाले 3 यूट्यूबर जो महीने में करोड़ों रुपये कमाते हैं, जानिए Jonathan Gaming की कमाई!

Rahul Mourya : Sunday, 3 Dec 2023 | 12:55 AM
Jonathan Gaming
Jonathan Gaming

BGMI: बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (Battlegrounds Mobile India) भारत में बहुत ज्यादा लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम है, जिसे सिर्फ भारत के गेमर्स द्वारा खेला जाता है। अगर BGMI खेलने वाले गेमर्स की स्किल्स और प्रदर्शन काफी अच्छा तगड़ा है, तो वह इवेंट और टूर्नामेंट में हिस्सा लेकर करोड़ों के इनाम भी जीत सकते हैं।

Jonathan Gaming
Jonathan Gaming

आपको बता दें, भारत में ईस्पोर्ट्स के बहुत सारे प्लेयर्स हैं, जिनके आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर मिलियनस में सब्सक्राइबर्स है। इन यूट्यूबर्स को फैंस काफी ज्यादा देखना पसंद करते हैं और उनकी सुपरचैट, गूगल एडसेंस और स्पोंसरशिप के जरिए करोड़ों रूपये की कमाई होती है। खैर, इस आर्टिकल BGMI में खेलने वाले यूट्यूबर्स की कमाई को लेकर जानकारी साझा की जाएगी।

1) Dynamo Gaming

Dynamo Gaming काफी लोकप्रिय गेमिंग कंटेंट क्रिएटर है, जिनका असली नाम आदित्य सावंत है। उनके अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर 9.99 मिलियन सब्सक्राइबर्स है। वो अपने चैनल पर व्लॉग, गेम की हाईलाइट्स, लाइव स्ट्रीम और शॉर्ट्स वीडियोस अपलोड करते हैं। Dynamo Gaming की महीने की कमाई 25 लाख से अधिक है और साल भर की कमाई 3 करोड़ रूपये हैं।

इसे भी पढ़ें – Dynamo Gaming Biography

2) Jonathan Gaming

BGMI खेलने वालो में से सबसे ज्यादा पसंदीदा गेमर Jonathan Gaming ने 20 साल की उम्र में काफी तगड़ा फैनबेस प्राप्त किया है। उन्होंने ईस्पोर्ट्स टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन और 1v4 क्लच करके अपनी स्किल्स को साबित कर दिखाया है और कई टूर्नामेंट में मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर (MVP) का टैग भी प्राप्त किया है। Jonathan Gaming के चैनल पर 5.42 मिलियन सब्सक्राइबर्स है और उन्हें फैंस की ओर से हजारों रूपये की सुपरचैट भी आती है। उनकी महीने की कमाई 15 लाख रूपए से अधिक है और साल भर की कमाई 2 करोड़ रूपये हैं।

इसे भी पढ़ें – Jonathan Gaming Biography

3) Sc0ut

BGMI खेलने वाले प्रसिद्ध गेमर Sc0ut ने गेमिंग कम्युनिटी में शुरुआत से ही अपनी एक अनोखी पहचान बनाई है। Sc0ut का असली नाम तन्मय सिंह है। Sc0ut के यूट्यूब चैनल पर 4.84 मिलियन सब्सक्राइबर्स है। उन्होंने ईस्पोर्ट्स श्रेणी में बड़े-बड़े टूर्नामेंट में काफी शानदार प्रदर्शन करके खुद का नाम बनाया है। Sc0ut की महीने की कमाई 12 लाख रूपए से अधिक है और साल भर की कमाई 1.5 करोड़ रूपये हैं।

इसे भी पढ़ें – Sc0ut Gaming Biography

शेयर करें